राजस्थान के जोधपुर जिले से 100 किलोमीटर दूर के रहने वाले श्री राणाराम विश्नोई जी को भले आज की युवा पीढ़ी नहीं जानती हो पर उन्होंने वो कर दिखाया जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राणदायक है ।

विश्नोई जी की अभी उम्र 70 साल को हो गई है पर पिछले 50 साल में उन्होंने 35,000 से अधिक पेड़ लगा कर रेगिस्थान को हरित बना दिया । विश्नोई जी ने बताया की धीरे धीरे पेड़ खत्म हो रहे थे तो उनमे मन में पीड़ा हुई और सोचा की अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले समय में साँस लेना भी मुश्किल हो जाएगा तो उन्होंने
प्रण करके पेड़ लगाने शुरू किए पर आस पास पानी नहीं होने से पेड़ लगने मुश्किल थे तो उन्होंने घड़ा कंधे पर उठाया और सुदूर कुँए से पानी लाकर पेड़ो को देना शुरू किया आज वो 35 हजार से अधिक पेड़ लगा कर बड़े कर चुके और प्रयास जरी है साथ ही रेगिस्थान फिर से हरियाली में बदल चूका है ।
आज हमारे जेसे युवा धर्म के नाम , मंदिर /मस्जिद और गाय में उलझे पड़े और मारकाट मचा रखी है उस दौर में राणाराम जी हमारे प्रेरणास्रोत बनकर खड़े है , जरूरत है हम 2 पेड़ ही लगा कर बड़ा कर दे ।
आपके प्रयास और हिम्मत के लिए पूरा देश आपका आभारी है , ईशवर से आशा करते है आप स्वस्थ और सुखी रहे
#bishnoisamachar
एक टिप्पणी भेजें