प्राणी मात्र की सुरक्षा के लिए रहे सजग



मोकलसर- प्राणी मात्र की सुरक्षा व पर्यावरण को बचाने के लिए सजग रहकर कानून के दायरे में सघर्ष करें। धार्मिक व सामाजिक कार्यों में रचनात्मक सहभागिता दें। फूलण गाँव स्थित भगवान जम्भैश्वर मंदिर में बिश्नोई टाइगर फोर्स वन्यजीव एवं पर्यावरण संस्था द्वारा बैठक में संस्था के ब्लाॅक अध्यक्ष भीखारामजी फूलण ने यह बात कही। उन्होंने कहा हैं की 1998 से संस्थान द्वारा प्रदेश के गाँव -गाँव में वन्य जीवों ओर पर्यावरण को बचाने के लिए सघर्ष व जनचेतना जागृत की जा रहीं है। लचर कानून व सरकारी नियमों के कारण वर्क्षो की कटाई व वन्य जीवों के शिकार पर पुरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है । उन्होंने बाङमेर जिले में वन्य जीवों के सुरक्षा व उपचार के लिए रेक्यु सेंटर खोलने की आवश्यकता जताई।
संस्था के ब्लाॅक संरक्षक प्रकाशजी साऊ ने कहा हैं कि संस्थान द्वारा वन्य जीवों वह पर्यावरण की सुरक्षा के लिए युवाओं को जोड़कर जागृति लाने का कार्य किया जा रहा है। संस्था के ब्लाॅक उपाध्यक्ष श्रवण बैनिवाल ने कहा हैं कि बिश्नोई समाज हमेशा पेड़ -पौधो वह वन्य जीवों के प्रति दया का भाव रखता हैं  तथा उनकी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इस अवसर पर सिवाना-समदङी  ब्लाॅक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लाॅक सचिव माधुरामजी गोदारा ओर कोषाध्यक्ष कमलेश कावा को मनोनीत किया गया। बैठक में रघुनाथ जी कावा, हनुमान कावा, अशोक गोदारा, दिनेश कावा, मुकेश जी खिचङ, कैलाश सिवर, भागीरथ गोदारा सहित सेकङो सदस्य मोजूद थे।।

Post a Comment

और नया पुराने