जम्भेश्वर मंदिर में यज्ञ, श्रद्धालुओं ने दी आहुतियां


पोकरण (आंचलिक) 
ग्रामपंचायत धौलिया स्थित गुरू जंभेश्वर मंदिर में मंगलवार की रात्रि में 530 वें विश्नोई धर्म स्थापना दिवस के अवसर पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जाम्भोलाब धाम एवं मुकाम के आचार्य स्वामी रामानंद महाराज के सानिध्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर रातभर गायक कलाकारों ने भजन कीर्तनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने रातभर बैठकर भजनों का लुत्फ उठाया। 

यज्ञका हुआ आयोजन धौलियागांव में गुरू जंभेश्वर मंदिर में बुधवार को सुबह 8 बजे यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए संतों सहित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां दी। आचार्य स्वामी रामानंद महाराज के मुखारविंद से श्री गुरू वाणी पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने गुरू वाणी को सुनकर भाव विभोर हो गए। इसके बाद शब्द वाली पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें पूर्व सरपंच केशराराम विश्नोई, भंवरलाल पूनिया सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे। 

Post a Comment

और नया पुराने