बिश्नोई सुजीत लटियाल ने फ़िल्म इन्डस्ट्री में अपनी जगह बनाई
सुरेश ढाका@ बिश्नोई समाचार जोधपुर जिले के छोटे से गांव हानीया गांव में एक प्रतिभा निखर के सामने आई है जी हाँ उस व्यक्ति की बात कर रहे है जिन्होंने एक छोटे से गांव से निकल कर फ़िल्म इन्डस्ट्री में अपनी जगह बनाई है उस सक्स का नाम सुजीत लटियाल है जिन्होंने ने कड़ी मेहनत और लगन से फिल्म जगत में अपना स्थान बनाया है सुजीत का Life ok चैनल पे एक सीरियल का एक था चंदर एक थी सुधा हाल ही में गीत रीलिज़ हुआ है जिसका नाम भोले भंडारी गाना है दोस्तों हर किसी की जुबा पे ये गीत हो और आसा करते है की सुजीत हानीया समाज गांव तहसिल जिला और देश का नाम रोशन करे....और आप सब लोगों की दुआओं से सुजीत भाई की इस साल दो तीन फिल्में रिलीज़ होने वाली है हम आशा करते है की ये फिल्में हिट हो और सुजीत बहुत बड़े कलाकार बने ओर हमारे। विश्नोई समाज के पहले व्यक्ति है जिन्होंने सिंगिग के बल पे फ़िल्म जगत पे अपना नाम बनाया है ।
बिश्नोई समाचार से सुजीत बिश्नोई से खास बातचीत सुजीत लटियाल पिता श्री श्यामलाल गांव हानीया तहसील औसियां जोधपुर लटियाल ने बताया कि मुझे सँगीत का शौक बचंपन से ही है मेने 10 साल की उम्र में गुरु जम्भेश्वर भगवान् की भजन एलबम निकली थी और संगीत की दिशा मुझे श्री हनुमान प्रसाद जी बागड़िया से मिली थी हनुमान जी कहा की बेटा तुझे सँगीत सीखना चाहिए । उसके बाद मेने अलग अलग जगह सीखा मंडी डबवाली बीकानेर मेने संगीत सीखा पर दिल में और ही था की मुझे बहुत बड़ा बनना है
तो मुझे किसी ने बोला की तू मुंबई में बहुत सिख सकता है तो मेने ठान लिया की वंही सीखूंगा आखिर कर एक दिन मुंबई चल दिया वंहा मेने फ़िल्मी गायक श्री सुरेश वाडकर जी से सीखना शुरू किया मेरा सलेक्शन तो हो गया था । पर मेरे पास इतने पैसे नहीं थे की में उनको फिस दे सकु लेकिन कहते है जिसके साथ भगवान् होते है तो उनके अनेक रास्ते खुल जाते है मेरे दादाजी रावला गंगानगर में जम्भेश्वर भगवान पूजारी थे वहाँ के शिवराज जी धारणियां उन्होंने बोला की हम लोग इस लड़के को आगे बढ़ाएंगे तो ऐसे मेरी मुंबई की शुरुआत हुई उसके बाद मेरे गुरुवर सोहंदास जी मुकाम उन्होंने ने ही मेरी बहुत मदद की थी कहते है सुजीत ने बताया कि भगवान् किसे कहते है हमने भगवान् को नहीं देखा है पर इनको भगवान् मानता हु इसके बाद मेने संस्कार चैनल पे काफी गीत गाये है और हाल ही में मेरा life ok चैनल पे गीत रिलीज़ हुआ है भोले भंडारी..और आगामी मेने दो फ़िल्मो गाना गाया है ये फिल्म ईसी साल रिलीज़ होने वाली है आशा करता हूँ लोगो को अच्छी लगेगी। बिश्नोई समाचार परिवार कि ओर से आपको सफलता कि शुभकामनांऐ।
सुरेश ढाका
बिश्नोई समाचार से सुजीत बिश्नोई से खास बातचीत सुजीत लटियाल पिता श्री श्यामलाल गांव हानीया तहसील औसियां जोधपुर लटियाल ने बताया कि मुझे सँगीत का शौक बचंपन से ही है मेने 10 साल की उम्र में गुरु जम्भेश्वर भगवान् की भजन एलबम निकली थी और संगीत की दिशा मुझे श्री हनुमान प्रसाद जी बागड़िया से मिली थी हनुमान जी कहा की बेटा तुझे सँगीत सीखना चाहिए । उसके बाद मेने अलग अलग जगह सीखा मंडी डबवाली बीकानेर मेने संगीत सीखा पर दिल में और ही था की मुझे बहुत बड़ा बनना है
तो मुझे किसी ने बोला की तू मुंबई में बहुत सिख सकता है तो मेने ठान लिया की वंही सीखूंगा आखिर कर एक दिन मुंबई चल दिया वंहा मेने फ़िल्मी गायक श्री सुरेश वाडकर जी से सीखना शुरू किया मेरा सलेक्शन तो हो गया था । पर मेरे पास इतने पैसे नहीं थे की में उनको फिस दे सकु लेकिन कहते है जिसके साथ भगवान् होते है तो उनके अनेक रास्ते खुल जाते है मेरे दादाजी रावला गंगानगर में जम्भेश्वर भगवान पूजारी थे वहाँ के शिवराज जी धारणियां उन्होंने बोला की हम लोग इस लड़के को आगे बढ़ाएंगे तो ऐसे मेरी मुंबई की शुरुआत हुई उसके बाद मेरे गुरुवर सोहंदास जी मुकाम उन्होंने ने ही मेरी बहुत मदद की थी कहते है सुजीत ने बताया कि भगवान् किसे कहते है हमने भगवान् को नहीं देखा है पर इनको भगवान् मानता हु इसके बाद मेने संस्कार चैनल पे काफी गीत गाये है और हाल ही में मेरा life ok चैनल पे गीत रिलीज़ हुआ है भोले भंडारी..और आगामी मेने दो फ़िल्मो गाना गाया है ये फिल्म ईसी साल रिलीज़ होने वाली है आशा करता हूँ लोगो को अच्छी लगेगी। बिश्नोई समाचार परिवार कि ओर से आपको सफलता कि शुभकामनांऐ।
एक टिप्पणी भेजें