विश्नोई समाज के 530 वें विश्नोई धर्म स्थापना दिवस को लेकर क्षेत्र में स्थित जंभेश्वर मंदिरों में जागरण का आयोजन करने के साथ सुबह हवन का आयोजन किया गया। वहीं पुर गांव में भजन संध्या आयोजित करने के बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया। संत बलदेवानंद जूनागढ़ एवं कृपाचार्य महाराज सुखदेव मुन्नी के सानिध्य में जागरण हवन का आयोजन हुआ। धर्म सभा को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम विश्नोई ने समाज के लोगों को आदर्श एवं संस्कारी जीवन जीने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच हेमी देवी, पूर्व सरपंच भीखाराम सारण, रघुनाथराम जाणी, तेजाराम जाणी, भंवरलाल सारण, राजुराम सहित समाज बंधु मौजूद थे। इसी तरह दाता गांव स्थित जंभेश्वर मंदिर में स्थापना दिवस को लेकर संत निर्मलदास के सानिध्य में हवन एवं जागरण का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल विश्नोई ने समाज में फैली कुरीतियों तथा बालविवाह नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोरे देते हुए समाज को आगे बढ़ाने की बात कही।
विश्नोईधर्म का 530वां स्थापना दिवस मनाया: भीनमाल|विश्नोईयुवा संगठन की ओर से मंगलवार को स्थानीय विश्नोई धर्मशाला में विश्नोई धर्म का 530 वां स्थापना दिवस ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण ढाका की मौजूदगी में मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ढाका ने विश्नोई समाज के २९ नियमों का पालन कर सामाजिक एकता, नशामुक्ति वन्य जीवों की रक्षा करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास मांजू, कमलेश सियाक, जेठाराम सियाक, दिनेश जांगू, अशोक ढाका, रमेश विश्नोई, ओमप्रकाश, गोविंद खिलेरी, सुरेश जाणी, घेवर विश्नोई, महीराम बेनीवाल, सुरेश पालड़िया, गणपत डूडी, हितेश खिंचड़, प्रवीण वाना राकेश सारण सहित कई जने मौजूद थे।
विश्नोईधर्म का 530वां स्थापना दिवस मनाया: भीनमाल|विश्नोईयुवा संगठन की ओर से मंगलवार को स्थानीय विश्नोई धर्मशाला में विश्नोई धर्म का 530 वां स्थापना दिवस ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण ढाका की मौजूदगी में मनाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ढाका ने विश्नोई समाज के २९ नियमों का पालन कर सामाजिक एकता, नशामुक्ति वन्य जीवों की रक्षा करने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास मांजू, कमलेश सियाक, जेठाराम सियाक, दिनेश जांगू, अशोक ढाका, रमेश विश्नोई, ओमप्रकाश, गोविंद खिलेरी, सुरेश जाणी, घेवर विश्नोई, महीराम बेनीवाल, सुरेश पालड़िया, गणपत डूडी, हितेश खिंचड़, प्रवीण वाना राकेश सारण सहित कई जने मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें