मुकाम में 531 वें बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस के उपलक्ष पर अखिल भरतीय बिश्नोई महासभा के निर्देशन में सफाई अभियान मुकाम से समराथल धोरा तक जारी हे । इस स्वच्छ भारत अभियान में सरपंच ग्राम पंचायत मुकाम श्री रविन्द्र बिश्नोई, श्री रामजस जी,श्री प्रह्लाद जी गोदारा सेवक दल, दीप जी ठाकुर,बंशी जी सारण,मांगीलाल जी सारण,बृजलाल जी सारण,मनीष जी सारण,रिंकू जी मुकाम,रामनिवास मुकाम, रमन लाल बिजली बोर्ड,जुगल रावला,जुगल सैन,पंकज सैन,चंद्रमोहन खीचड़,बबलू ज्याणी,गणपत सिंह तालवा,रामनिवास गोदारा,हनुमान गायना,बजरंग सियाग,जुगल मुकाम,राकेश सारण एवं स्वामी आत्म प्रकाश जी व् इंडोपिल कम्पनी के कर्यकर्ता मुकाम के युवा साथी महासभा सेवक दल के कर्यकर्ता सभी ने लगातार दो दिनों से इस सफाई अभियान में सहयोग किया । हार्दिक धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें