वसुंधरा राजे के काफिले मे हिरण को मारी टकर


बाङमेर राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सिणधरी में जेतेश्वर धाम पर आम सभा के बाद जब प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी बाड़मेर की तरफ रही थी। एक हिरण अचानक फूड इंस्पेक्टर की गाड़ी के गया। इससे हिरण की मौत हो गई। घटना के बाद हिरण सड़क पर ही पड़ा रहा। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि यह घटना सभा स्थल से करीब डेढ़-दो किमी. पहले हुई है। मामला फोरेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा है तो वो ही मामले की जांच कर रहे है। इधर डीएफओ लक्ष्मणसिंह ने बताया कि हिरण का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने