सेड़वा में गुरूजंभेश्वर मेला आज

सेड़वा| गुरूजंभेश्वर मेला मंगलवार को गुरू जंभेश्वर मंदिर में आयोजित होगा। 

इस दौरान श्रद्धालु ज्योति का दर्शन करेंगे। मेले का आयोजन विश्नोई धर्म स्थापना 

दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। सुबह हवन पाहल बनाया जाएगा। इसके बाद 
जांभाणी साहित्य खोज परीक्षा का आयोजन होगा। दोपहर में समाज की बैठक मंदिर परिसर में आयोजित होगी। 
यह जानकारी बाबूलाल बोला ने दी।

Post a Comment

और नया पुराने