गायों का पूजन कर किया गौरज संकलन, लिया रक्षा का संकल्प

धोरीमन्ना.गोपाष्टमीतक चलने वाले गौरज संकलन महोत्सव शोभाला मेहलु में मनाया। जिसमें केकड़ के रामस्नेही संत सीताराम ने कहा कि दान से धन की शुद्धि होती है। प्रत्येक को अपनी आय का कुछ हिस्सा गोसेवा में लगाना चाहिए। किसान को अपने खेत में पंचगव्य युक्त जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए जिससे उत्पादन बढ़ेगा। महोत्सव में ग्रामीणों को गौ ग्रास देने का संकल्प दिलाया। तहसील गोसेवा प्रमुख राजेश महेश्वरी ने बताया कि धोरीमन्ना तहसील के विभिन्न इलाकों में भंवरलाल चौधरी, राजूराम कड़वासरा, भागीरथ गोसाई, किशनलाल धतरवाल, लुंभाराम गायत्री शक्तिपीठ, बुधराम भूणिया, धरमाराम तथा कई कार्यकर्ताओं ने गोरज संकलन का आयोजन हुआ। जिला गोसेवा प्रमुख रमेश आचार्य ने कार्यक्रमों का अवलोकन किया।

Post a Comment

और नया पुराने