पवन बिश्नोई ने किया समाज और गांव का नाम रोशन

श्रीगंगानगर अनूपगढ़ कस्बे के निकटवर्ती गांव पतरोड़ा के पास चक 6 एच के पवन बिश्नोई ने  कनिष्ठ विधि परीक्षा में राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित जिले का नाम  रोशन किया है। पवन बिश्नोई के पिता ओमप्रकाश पंजाब पुलिस से सेवानिवृत हैं और अब खेतीबाड़ी का कार्य करते है। माता गोमती देवी गृहणी हैं। पवन ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु आनन्द गौड़ और अपने माता-पिता को दिया है। पवन ने बताया कि वह रोज सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करता था। इससे पहले पवन एक बार उस समय हिम्मत हार चुका था जब वह आरजेएस में सफल नहीं हुआ था। इसके बाद पांच माह तक खेती की और फिर से उम्मीदें जगाईं। इस बार पवन ने पूरे जुनून के साथ तैयारी की। जून 2014 में मैन्स की परीक्षा हुई व 23 नवंबर को परिणाम घोषित हुआ जिसमें सफलता हासिल की। पवन फिलहाल आरजेएस की तैयारी कर रहे हैं। पवन का कहना है कि अभ्यास करते रहने और हिम्मत रखने वाला सफल जरूर होता है। 

Post a Comment

और नया पुराने