अपराध और भ्रष्टाचार पर कसेंगे शिकंजा : विश्नोई


अलवर जिले के नए पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई का कहना है कि जिले में अपराध और पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त किया जाएगा। अलवर की जनता को भयमुक्त वातावरण देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वे शुक्रवार को #DTN से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। विश्नोई ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद वे जिले के सभी सर्किल और थानों का निरीक्षण करेंगे। जिले के सभी इलाकों के बारे में विस्तृत जानकारी लेंगे। अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जिले की भौगोलिक स्थिति और अपराधों की प्रवृत्ति पर चर्चा कर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। उसी के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ और स्पेशल ऑपरेशन को अंजाम दिया जाएगा। जिले में अवैध खनन व संगीन अपराध बड़ी समस्या हैं। इन्हें चुनौती के रूप में लेते हुए इनकी रोकथाम के ठोस प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में पारदर्शी पुलिसिंग की जाएगी। कार्यभार ग्रहण कर लिया विश्नोई ने बताया कि वह शनिवार को सुबह 9.30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने