समदड़ी पशु प्रेमी ने किया अपने खेत की फसल को पशुओँ के हवाले

सुनील दवे समदड़ी 
बाड़मेर बिश्नोई समाचार- समदङी क्षेत्र के एक गो रक्षक ने अपनी 15 बीघा जमीन में बोयी हुई फसल को भूखे गौ वंश के हवाले कर दिया । ऐसे गौ भक्त हैं राजूसिंह चाम्पावत जो करमावास गांव के निवासी हैं इन्होंने गौ माता और पशुओं को अपने खेत मैं खड़ी फसल को हवाले कर दिया । राजूसिंह ने बताया की राजस्थान में लगातार सूखे के चलते पशु धन काल का ग्रास बन रहे है।और आए दिन ग्रामीण क्षैत्र में हजारो पशु पानी और चारे के अभाव में दम तोड़ रहे हैं । इसके चलते शुक्रवार को उन्होंने अपने खेत में बाजरे की खेती जो उन्होने बाड़े में कर रखी थी उस बाड़ बन्दी को खोल दिया और पशुओ के हवाले कर दिया ।

Post a Comment

और नया पुराने