श्री जाम्भाणी सत्संग कथा ज्ञान यज्ञ का समापन

जोधपुर @बिश्नोई समाचार बाप के निकटवर्ती नेवा गांव में परम पूज्य गुरुवर स्वामी भागीरथदास जी शास्त्री जैसला के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय श्री जाम्भाणी कथा ज्ञान यज्ञ का शनिवार को समापन हुआ ।
इस मोके पर बणी धाम से स्वामी कृपाचार्य जी महाराज ,जाम्भा महंत स्वामी रतिरामजी आदि संतजन पधारे ।
तथा कथा का रसपान विश्नोई समाज के युवा संत स्वामी रामचार्य जी शास्त्री ने करवाया।
प्रातःकालीन शुभ वेला में हवन व पाहल बनाया गया तथा दोपहर में धर्मसभा रखी गयी जिसमे विशाल जनशैलाब उमड़ा। तथा बाद में पधारे हुए संतो को विदाई देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में स्वामी कृपाचार्य जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की आज के समय में शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरुरत है , गुरुदेव ने बताया की इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जाम्भा में बणिधाम विद्यापीठ की स्थापना की जा रही है।
वहीँ गुरुवर स्वामी भागिरथदासजी शास्त्री ने समाज में बढ़ रही नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इस नशे रूपी जहर से दूर रहने की सलाह दी।.......

Post a Comment

और नया पुराने