जोधपुर बिश्नोई समाचार पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पर्यावरण प्रेमी खमुराम खिचङ बिश्नोई के नेत्रत्व में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत आसोज अमावस्या को आयोजित होने वाले मुकाम मेले में पर्यावरण को संरक्षित व स्वच्छ रखने के उदेश्य से मेला स्थल को प्लास्टिक कचरे के प्रदूषण से मुक्त रखने के लिऐ मुकाम रवाना होंगे । मेले के दौरान साफ सफाई करेंगे व इसके लिऐ लोगो को प्रचार-प्रसार करेगें । खमुराम बिश्नोई ने बताया कि इस स्वच्छ मुकाम टीम मे रामनिवास हाणिया , डाँ.कैलाश पंवार , श्याम कीचङ , श्रवण भीमसागर, नीतू बिश्नोई श्याम खिलेरी सुखराम झंवर सहित कई पर्यावरण प्रेमी आज मुकाम के लिए रवाना होगें ।
एक टिप्पणी भेजें