घायल गौ वंश का इलाज करवाया

सिवाना | निकटवर्तीहिंगलाज थान गांव में शनिवार को गौ सेना सिवाना के कार्यकर्ताओं ने घायल गौ वंश का इलाज करवाकर गौशाला भिजवाया। गौ सेना सिवाना के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि हिंगलाज थान गांव में एक बछड़ा घायल अवस्था में है। इस पर संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तथा घायल बछड़े को जीवदया गौशाला में भिजवाया। सूचना पाकर पशु चिकित्सक डॉ. हरिसिंह गौशाला पहुंचे तथा बछड़े का ऑपरेशन कर पांव काटकर इलाज किया। इस दौरान मुकेश लंगेरा, जीतू सैन, दिनेश जैन पंचायत कर्मचारी राकेश घारू मौजूद थे। 

Post a Comment

और नया पुराने