तड़प रहे बछड़े को को भेजा पथमेड़ा गोशाला में

धोरीमन्ना के निकटवर्ती खरड़ नाडी के पास किसी अज्ञात वाहन ने मुख्य मार्ग पर विचरण कर रहे गाय के बछड़े को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे पिछले पैर की हड्डी टूट गई। घायल अवस्था में आम रास्ते पर तड़प रहे बछड़े को देखकर गो रक्षक श्रीराम तेतरवाल ने आलम गोशाला के व्यवस्थापक चतरसिंह को सुचना दी। मौके पर पहुँच कर घायल बछड़े का उपचार करवाया तथा पथमेड़ा गौशाला मे भिजवाया।
‪#‎DHORIMANATAGLINE‬

Post a Comment

और नया पुराने