धोरीमन्ना निकटवर्ती चिमडावास में श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर में स्वामी भागीरथदास आचार्य के आशीर्वाद से व अमरदासजी महाराज तथा स्वामी सुदेवानन्द के सानिध्य में शरद पूर्णिमा की रात्रि को जागरण व् खीर प्रसाद का विराट महोत्सव का आयोजन किया गया सोमवार को देर रात तक चली भजन संध्या में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी गायक कलाकार मनीष सीवर द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों सखियो व् आरतियों की प्रस्तुतिया दी गई महोत्सव के आयोजक श्री जम्भेश्वर सेवा समिति केअध्यक्ष गंगाराम ईसरवाल ने बताया की संतो के हाथो खीर का प्रसाद पाने आस पास के क्षेत्रो से हजारो की तादाद में बिश्नोई समाज के नर नारियो की भीड़ इकट्ठी हुई हैं इस दौरान स्वामी सुदेवानन्द ने कहा की शरद पूर्णिमा के खीर महोत्सव का बहूत महत्व है इस दिन खीर प्रसाद के सेवन से कई प्रकार के रोगों का निवारण होता है तथा शारीरिक शुध्दता व् आध्यात्मिक भाव का संचार होता है। आज प्रातकाल संतो के सानिध्य में हवन यज्ञ व् पाहल का आयोजन होगा सेवकदल के गणपत जांगू ने बताया की दिन में आम सभा होगी जिसमे सेवा समिति के कार्यदल द्वारा पूर्ण सेवा भाव से समाजिक सदभावना से समाज सूधार संस्कार व् शिक्षा व् पर्यावरण जागरूकता हेतु विचार विमर्श किया जायेगा। सेवा समिति द्वारा नशामुक्ति व् सामाजिक कुरीतियो को मिटाने हेतु कार्ययोजना बनाने पर भी गहन मन्थन किया जायेगा और उसमे युवा लोगो की भागीदारी बढ़ाने पर भी विचार किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें