खीर महोत्सव में जाजीवाल जायेगे भक्तगण

@ श्रीराम ढाका धोरीमन्ना शरद पूर्णिमा पर होने वाले खीर महोत्सव में क्षेत्र के भक्तगण जायेगे 26 अक्टुम्बर को संत स्वामी भागीरथदास आचार्य के परम सानिध्य में सोमवार रात्रि में जाजीवाल धोरा जोधपुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले खीर महोत्सव में गुरूजी के हाथो खीर का प्रसाद पाने क्षेत्र के बिश्नोई समाज के युवक जाजीवाल जायेगे जहा पर सोमवार रात्रि में आचार्य जी के सानिध्य में रात्रि जागरण का आयोजन होगा जिसमे गायक कलाकार संत राजू महाराज एवम् अन्य कलाकारों द्वारा साखियॉ आरती एवम् मधुर भजनों की प्रस्तुतिया देगे जागरण पश्चात् गुरूजी अपने हाथो से खीर प्रसाद का वितरण करेगे मंगलवार सुबह आचार्यजी के सानिध्य में हवन व् पाहल का आयोजन होगा

Post a Comment

और नया पुराने