शिकार की घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित

नागौर | गांवसथेरण की सरहद पर रविवार को शिकारी द्वारा हिरण शिकार करने का मामला सामने आया। ऐसे में ग्रामीणों की आवाज सुनकर शिकारी मौके से फरार हो गए। इसके बाद श्रीबालाजी पुलिस मौके पर पहुंची तो हिरण कुड़क बरामद किया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में शिकारी द्वारा शिकार करने की घटना हो रही है। ऐसे में ग्रामीण आक्रोशित हो रहे है। मौके पर जीव रक्षा के जिलाध्यक्ष अशोक लेगा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष शशिपाल विश्नोई, ओमप्रकाश लेगा, कृष्ण गीला, रामचंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने