
स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत श्रुति यूएसए के इंडियाना स्टेट पहुंची। यहां स्टूडेंट को गेस्ट बनाए जाने के लिए कुछ लोगों ने आवेदन दिया। इसमें क्लाउड सेटजर ने श्रुति के बायोडाटा में जब देखा कि वह शुद्ध शाकाहारी है तो अपने घर पर पेइंग गेस्ट बना लिया। क्लाउड लगभग तीन वर्ष तक हरिद्वार सहित भारत के कई शहरों में घूम चुके हैं। उनकी पत्नी अनुश्री पांडेय भारत की ही रहने वाली हैं। उनकी दस साल की बेटी जैविका है।
बेटी की तरह किया स्वागत
इंदौर रेलवे में कार्यरत उमेश पटेल ने बताया कि बेटी श्रुति को भेजने के बाद हर पल यह चिंता सता रही थी कि वह शाकाहारी है और यूएसए में कैसे रह पाएंगी। सेटजर फैमिली द्वारा गेस्ट बनाए जाने की बात पता चली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी हर दिन की एक-एक गतिविधि से हमें नेट पर अवगत कराती है। उमेश पटेल ने बताया जब गेस्ट के रूप में श्रुति सेटजर परिवार के घर पहुंची तो बेटी की तरह स्वागत किया। श्रुति एक साल रहने के बाद जून 2016 में भारत लौटेगी।
हिन्दी के साथ संस्कृत के भी ज्ञाता

एक टिप्पणी भेजें