नशा मुक्ति का बायतु पंचो ने लिया फैसला


बायतु-माधुसिंह गोरा
एक जाजम पर बैठकर छ:पंचायतो में लिया नशा सङ्कल्प बायतु पनजी गाँव के महिला सरपंच की पहल लाइ रंग
बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित शिव भारती मठ में सोमवार सुबह 36 कौम के मौजिज लोगो ने एक अहम फैसला लिया है !
दो महीने पूर्व बायतु पनजी गाँव के महिला सरपंच जीयो देवी की पहल से गाँव के मौजिज लोगो ने एक सामाजिक कार्यक्रम में नशा नही करने की बात रखी गई इस दौरान यह भी शर्त रखी गई कि जो परिवार अर्थात बायतु पनजी गाँव का नागरिक जो अपने सामाजिक कार्यक्रम में नशा करवाएंगे उस परिवार को दण्डित करने के रूप ने जुर्माना की बात से शुरू की गई इस मुहीम का सोमवार को बड़ा परिवर्तन देखने को मिला और पांच और पंचायतो के मौजिज लोगो ने नशा मुक्त गाँव बनाने की बात रखी गई !
आप सबको विधित है कि बायतु विधायक पिछले कई महीनो से बायतु क्षेत्र को नशा मुक्त करवाने के लिए प्रयासरत थे !आखिर सोमवार को विधायक कैलाश चौधरी की मौजूदगी में छः पंचायतो में कोई परिवार नशा करवाने और करने वाले नागरिक पर 51 सौ रुपयो का जुर्माना लगाया जाएगा !
इस अहम फैसले के दौरान परेऊ मठाधीश ओंकार भारती;तारातरा मठ के जगराम पूरी;बायतु मठ के भेर भारती;पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी ;समाजसेवी खेताराम कामरेड;डूंगराराम जी काकड़;चेनाराम कड़वासरा;रूपाराम जाणी;सताराम धतरवाल;धन्नाराम बेनीवाल सहित सेकड़ो 36 कौम के मौजिज लोगो की उपस्थिति में यह अहम निर्णय लिया गया

Post a Comment

और नया पुराने