कुत्तों ने हिरण को किया घायल
बाङमेर जिले के फूलण गाव से 20 किलोमीटर दुर सेवाली गाँव मे जगली कुत्तों ने एक हिरण को नोच लिया ।
सुचना मिलने पर बिश्नोई टाईगर फोर्स फूलण के अध्यक्ष भीखाराम बिश्नोई एव श्रवण बैनिवाल डाॅक्टर कि टीम के साथ मोके पर जाकर इलाज करवाया । लेकीन हालात गंभीर होने के कारण गाड़ी से जम्भैश्वर मंदिर फूलण लाकर दो दिन तक देखभाल कि गयी। बड़ी दु:ख कि बात है कि हालात गंभीर ज्यादा होने के कारण हिरण को बचा नहीं पाये। फिर मंदिर के सामने बिश्नोई टाइगर फोर्स के टीम के द्वारा गौचर भूमि में हिन्दु रीति रिवाज से दफनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें