हवन कुंड में नारीयल अर्पित कर माँगी मनोकामनाएॅ

जांभोजी के दर्शन को आए श्रध्दालू श्रवण बैनिवाल बिश्नोई समाचार फूलण गाँव स्थित भगवान श्री जम्भैश्वर मंदिर में जम्भवाणी भागीरथी कथा के समापन के साथ ही मेले का भी समापन हुआ।
स्वामी भागीरथदाजी आचार्य के पावन सान्निध्य में आयोजित मेले में  आस-पास ओर दुरदराज से बङी संख्या में बिश्नोई समाज के लोगों ने भाग लिया।वार्षिक मेले मे भाग लेने के लिए सुबह से ही पादरू, साचोर, गुङामालाणी, जोधपुर, सिलोर सहित विभिन्न गाँव से बङी संख्या में बिश्नोई समाज के श्रध्यालु पहुँच ने लेगे। सुबह शब्दवाणी का पाठ के साथ यज्ञ करके पाहल बनाया गया भक्तों ने हवन कुंड में घी ओर नारियल की आहुति देकर प्रकृया देकर खुशियाली की कामना की।भगवान जम्भैश्वर के जयकारो से गूजते माहोल में श्रध्यालुओ ने पर्यावरण संरक्षण ओर जीव रक्षा का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर स्वामी भागीरथदासजी आचार्य ने प्रवचन देते हुए कहा कि समाज में नशा प्रवृति को त्यागने व जम्भैश्वर भगवान के 29 नियमों को कङाई से पालने का आह्वान किया। आचार्य सुदेवानंद ने समाज के विकास, शिक्षा वह आपसी भाईचारा पर बल दिया। उन्होंने धर्मसभा के माध्यम से समाज के विकास के लिए सभी को आगे आने कि अपील कि। मेले के पुर्व संध्या पर रात्री जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में संत मंडली कि ओर से भक्ति से सरोबार भजनों कि प्रस्तुति देकर पांडाल को धर्ममय बना दिया।
मेले के अंत में जाभाणी प्रतिभा खोज परिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आकाश जांगू द्वितीय सुभाष खिलेरी तृतीय पूजा जांगू,  प्रकाश वरङ व हनुमान गिला को स्वामी आचार्य के हाथों से प्रशक्ति पत्र व नकद देकर सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधि पहुँचे मेले में-------
पूर्व जिला प्रमुख वालारामजी चोधरी, सिवाना थानाप्रभारी मूलारामजी चौधरी, सोनङी संरपच, दहीपत्रा संरपच,  बिश्नोई धर्मशाला अध्यक्ष बालोतरा, फूलण सरपंच लादूरामजी बिश्नोई, पूर्व उपसंरपच रामचंद्रजी बैनिवाल, बिश्नोई महासभा इकाई अध्यक्ष प्रकाश साऊ, समस्त मंदिर कमेटी सदस्य, बिश्नोई टाइगर फोर्स सिवाना-समदङी अध्यक्ष भीखजी कांवा, उपाध्यक्ष श्रवण बैनिवाल सहित श्रध्दालु उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने