मुकाम मेला शुरू खुला अधिवेशन कल

 बिश्नोई समाचार मुकाम में बिश्नोई समाज का आसोज मेला परवान पर है।
आज रात्रि मे जागरण का आयोजन होगा । सोमवार सुबह को अमावस्या पर हवन होगा  अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का खुला अधिवेशन सोमवार को होगा। रविवार को अमावस्या लगाने ही मेले में श्रद्धालुओं की रौनक बढ़ गई। 
गुरु जम्भेश्वर की समाधि स्थल पर बने मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मंदिर में बने हवन कुंड में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने घी और खोपरे की आहुतियां दी। मेले में अस्थाई दुकानों पर भी जमकर खरीदारी का माहौल बना। मेले में व्यवस्था बनाने के लिए सेवक दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।  मेले को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक शनिवार को हुई । बैठक कि अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष हीराराम भंवाल ने की । महासभा के महासचिव विनोद धारणिया ने बताया कि सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा। इसमें अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, भेड़ उन बोर्ड के चेयरमैन जसवंतसिंह बिश्नोई, गुङामालानी विधायक लाधूराम, फलौदी विधायक पब्बाराम, कानपुर विधायक सलील बिश्नोई, सांचौर विधायक सुखराम हांसी विधायक रेणुका बिश्नोई आदि उपस्थित होंगे। मेले में समाज उत्थान पर चर्चा होगी जिसमें संत समाज भी उपस्थित होगा।  मुकाम में होने वाले खुले अधिवेशन में शिकार की घटना का मुद्दा उठाएंगे  संत पर हो रही आपतजनिक बातो पर चिन्त कि जायेगी।इस इसलिए अधिवेशन में इस मुद्दे को उठाकर उचित आगामी योजनाएं बनाई जाएगी। 

Post a Comment

और नया पुराने