फतेहाबाद में हिरणों के मांस सहित दो तस्कर काबू

सी.आई.ए. में ए.एस.आई. के पद पर तैनात तेलूराम सहारण (बिश्नोई) ने काफी मस्सकत से दो तस्कर पकड़े
दिनों दिन बढ़ रही शिकार की घटनाएं और घट रहे हिरण हर बिश्नोई के लिए चिंता का विषय है। जब बात कर्तव्य पालन के साथ साथ धर्म की आ जा तो कोई ताकत कर्म करने से नहीं रोक सकती । फतेहाबाद सी.आई.ए. में ए.एस.आई. के पद पर तैनात गांव कालीरावण हिसार निवासी तेलूराम सहारण (बिश्नोई) को काफी दिनांे से गुप्त सुचना मिल रही थी कि कुछ लोग हिरण शिकार के लिए जाते हैं लेकिन पुख्ता सुराग ना मिलने की वज़ह से अपराधी पकड़ में नहीं आ रहे थे। लेकिन लम्बी मस्सकत और कल चार पांच घटों के प्रयासों से तेलूराम बिश्नोई अपने साथी हैड कांस्टैबल मेज़र सिंह के साथ तस्करों को पकड़ने में कामयाब हो गए। गुप्त सुचना के आधार पर नाकेबंदी करके मुस्तैदी से खड़े पुलिस जवानों को चकमा देकर तस्कर भागने लगे गली मोहल्लों में पीछा करते हुए दोनों को पकड़ने में कामयाब हुए। तस्करों की पहचान भानीराम पुत्र धनाराम भाट व भीम सिंह पुत्र लामुराम भाट जो कि हिसार रोड़ पर झुग्गियों में रहते है के रूप में हुई है, जिन्होनें हिरण मांस होने की बात स्वीकार की है। उनके पास से मोटरसाइकिल नं0 एच.आर. 22 के. 7391 बरामद किया है। तस्करों ने बताया कि वहां से हिरण का मांस लगभग 20 किलों कुल 2000 से 3000 रूपयों में खरीद कर यहां 1000 रू प्रति किलो की दर से बेचते थे। मौके पर बाद में वन्यप्राणी निरीक्षक द्वारका प्रसाद पहुंच गए और पशु चिकित्सक ने मांस के सैंपल भरकर देहरादून लैब में जांच के लिए भेज दिए। तस्करों को पुलिस सी.आई.ए. की पूछताछ से पता चला कि ये लोग राजस्थान के साहा इलाके से हिरण मांस लाकर बैचते है। पुलिस अभी खेजबीन में लगी कि ये आगे किसे सप्लाई करते थे और पीछे कहां से लेकर आते थे।दोनों तस्कर अभी पुलिस हिरासत में है। पर्यावरण एवं जीव रक्षा बिश्नोई सभा हरियाणा के उपाध्यक्ष राधेश्याम धारनियां ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की व मामले की तह तक जांच करने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने