साको 363 फिल्म शीघ्र ही होगी रिलीज


करनपुरा में जीव रक्षा की बैठक आयोजित
भादरा स्थानीय उपखंड क्षेत्र के गाँव करनपुरा में निजी आवास पर श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था की भादरा तहसील शाखा की बैठक बुधवार सांय को आयोजित हुई । जिसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश ईसरवाल ने की । 
मुख्यातिथि प्रदेशाध्यक्ष श्री रामरतन जी बिश्नोई , विशिष्ट अतिथि प्रदेशमहामंत्री अनिल धारणियां थे । बैठक में क्षेत्र में वन्यजीवों के सरंक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी । हिंदी फिल्म साको 363 के निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई ।
यह फिल्म शीघ्र ही भारत भर में रिलीज की जायेगी । 
बैठक का संचालन मास्टर हरिसिंह मांझू तहसील महामंत्री ने की । बैठक में महावीर जाखड़ , सुखवीर विश्नोई व प्रह्लाद विश्नोई ने विचार रखे ।

Post a Comment

और नया पुराने