शहीद सुखराम के परिजनों सहित 18 शहीदों के परिवारों का सम्मान

सांचौर. जोधपुर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शहीद सुखराम विश्नोई की मां अणसी देवी को सम्मानित करते हुए अतिथि।
देशके लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सीमा सुरक्षा बल के 18 शहीदों के परिजनों का बुधवार को राजस्थान सीमांत की ओर से सम्मान किया गया। सीमा सुरक्षा बल स्थापना की स्वर्ण जयंती पर जोधपुर के मंडोर रोड स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई ने शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

नैनोलगांव की अणसी देवी हुई सम्मानित : क्षेत्रके नेनोल ग्राम पंचायत के सुखराम पुत्र स्वरूपाराम जो कि 30 मई 1996 को लोकसभा चुनाव डयूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ था। इसपर शहीद सुखराम विश्रोई की माता अणसी देवी को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। 
इसअवसर पर महानिरीक्षक डॉ. बीआर मेघवाल, उपमहानिरीक्षक एके शर्मा सहित बीएसएफ के अधिकारी मौजूद थे। वहीं शहीद परिवार की ओर से बाबूलाल विश्नोई, लाडूराम विश्नोई सहित शहीद परिवार के सदस्य मौजूद थे। 

Post a Comment

और नया पुराने