![]() |
सांचौर. जोधपुर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शहीद सुखराम विश्नोई की मां अणसी देवी को सम्मानित करते हुए अतिथि। |
नैनोलगांव की अणसी देवी हुई सम्मानित : क्षेत्रके नेनोल ग्राम पंचायत के सुखराम पुत्र स्वरूपाराम जो कि 30 मई 1996 को लोकसभा चुनाव डयूटी के दौरान जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुआ था। इसपर शहीद सुखराम विश्रोई की माता अणसी देवी को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।
इसअवसर पर महानिरीक्षक डॉ. बीआर मेघवाल, उपमहानिरीक्षक एके शर्मा सहित बीएसएफ के अधिकारी मौजूद थे। वहीं शहीद परिवार की ओर से बाबूलाल विश्नोई, लाडूराम विश्नोई सहित शहीद परिवार के सदस्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें