जम्भेश्वर भगवान् का साहित्य उच्च शिक्षा मे जोड़ ने की चर्चा की गई
Admin 0
उच्च शिक्षा मंत्री माननीय कालीचरण जी सर्राफ से मिले और चर्चा की गई जिस मे श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान् का साहित्य उच्च शिक्षा मे जोड़ा जाए ताकि अन्य समाज के सभी लोग इस बात को समझ सके ताकि पेड़ों ओर जीवो को बचाकर पर्यावरण की रक्षा कर सके जिससे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके इस मौके पर एडवोकेट कमलेश भादू पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, विजय थापन, राजेंद्र बिश्नोई,एडवोकेट मुकेश गोदारा, प्रवीण गोदारा, विनोद जम्भदास, सुशील सरपंच (हिम्मतपुरा, पंजाब), रणजीत, अनिल, जयपाल, विनोद धतरवाल, विकास, राकेश, विनय संदीप धारणियां आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें