जयपूर मे बिश्नोई समाज ने मनाया बलिदान दिवस

जयपुर बिश्नोई समाचार  बिश्नोई सेवा संघ जयपूर एवं वन विभाग जयपूर  के संयुक्त तत्वावधान मे बुधवार को झालाना  स्थित अम्रता देवी बिश्नोई व्रक्ष उधान में बलिदान दिवस मनाया गया । इस दौरान 285 वर्ष पूर्व सन 1730 में व्रक्षों की रक्षा करते हुए खेजङली गांव में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया गया ।
मुख्य अतिथि फलौदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्र्रद्धांजलि तभी होगी , जब हम पर्यावरण की बिगङती हालात को ध्यान मे रखते हुऐ पर्यावरण व व्रक्षो की हर संभव रक्षा करें । वन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में मुकेश तिवारी , कंवर लाल , रतन जांगू, डाँ. सत्यपाल बिश्नोई व रजत बिश्नोई ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

Post a Comment

और नया पुराने