धोरीमन्ना निकटवर्ती जम्भेश्वर मन्दिर विष्णुधाम सोनड़ी में सात दिवसीय विराट जाम्भाणी हरिकथा आज से विशाल शोभायात्रा के साथ शुरू होगी। जम्भेश्वर मेला प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष हरिराम ने बताया की कथावाचक विश्नोई समाज के युवा विद्वान आचार्य डाॅ. गोरधनराम शिक्षा शास्त्री, मंहत स्वामी हरिदास के पावन सानिध्य में प्रातः दस बजे विशाल शोभायात्रा शिवजी मन्दिर, बाबा रामदेवजी मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, जी.एस.एस., जम्भेश्वर विद्या मन्दिर, जूना कुॅंआ, सती दादी मन्दिर से होते हुये जम्भेश्वर मन्दिर में पहुचेगी जहां निज मंदिर में 1976 से प्रज्वलित अखण्ड ज्योति के दर्शन करने के बाद कथा स्थल सन्त विल्होजी मंच पर 12 बजे से गुरू जम्भेश्वर की शब्दवाणी एवम् 29 नियमों का सात दिवस में व्याख्या करेंगे।
जाम्भाणी हरिकथा को लेकर आस पास के सैकड़ों श्रदालुओं के भारी उत्साह एवं श्रद्धा से पूरे क्षेत्र में विशेष जोश उमंग है।
एक टिप्पणी भेजें