
अबोहर, 13 सिंतबर। बिश्नोई समाचार आज बिशनोई मंदिर गुमजाल, तहसील अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब में अमावस के मौके पर मंदिर में 120 जांम्भानी शब्दों के पाठ के साथ हवन व पाहल मेहराणा धोरा के महंत मनोहर दास जी के सानिध्य में मंदिर का शुभमुहूर्त और कलश स्थापना समारोह गुमजाल गांव की बिशनोई ग्राम सभा द्वारा चौ: सुरेंदर जी गोदारा की अगुवाई में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से मेहराणा धोरा महंत मनोहर दास जी, फलाहारी महाराज कृष्ण दास जी, सादुलशहर के विधायक तथा पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह, पूर्व सहकारिता मंत्री पंजाब सरकार सज्जन जाखड़, बिशनोई महासभा मुक्तसर के प्रधान राजीव गोदारा,बिशनोई महासभा फाजिल्का के उपप्रधान बुधराम भांम्भू, कोषाध्यकश अमित गोदारा , बिशनोई महासभा विशेष सदस्य अक्षय डेलू, पूर्व सचिव पंजाब महासभा विषणु धतरवाल, मनोज गोदारा (गोदारा फिलिंग स्टेशन,अबोहर), राम कुमार डेलू , साहबराम, हवा सिंह पूनिया, विनोद कड़वासरा, श्रीगंगानगर की बिशनोई महासभा टीम आदि तथा गुमजाल के निवासी व आसपास गावों से सैकड़ों की तादाद में बिशनोईजऩ माताएं, बहनें, युवा व बुजुर्ग शामिल थे। गुरू जम्भेश्वर की जयजयकार के घोष के साथ कलश स्थापित किया गया। ग्राम सभा की तरफ से बिशनोई महासभा सदस्य व ग्राम प्रधान सुरेंदर जी गोदारा ने आये हुये मेहमानों को शाल औढ़ाकर व सम्मान चिन्ह देकर सबका धन्यावाद किया और महंत मनोहरदास जी को गुरू दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया। पाहल के बाद उपस्थित लोगों ने दो मिंट का मौन रखकर शहीद जगदीश गोदारा व जीवों की रक्षा करते हुए शहीद हुए ऊदाराम जाट को श्रद्धाजंलि दी। राजीव गोदारा ने बिशनोई महासभा की तरफ से गुमजाल वासियों को बिशनोई मंदिर में कलश स्थापित करने पर बधाई और शुभकामनायें दी। अंत में सबने देसी घी का प्रशाद और लंगर गरहण किया।
एक टिप्पणी भेजें