विशाल जाभाणी यज्ञ में विश्रोई समाज ने दी आहुती

भीनमाल पत्रकार श्याम खिलेरी
गुरू जम्भेश्वर मंन्दिर सेवड़ी में स्वामी भागीरथदासजी आचार्य के सानिध्य में चल रही सात दिवशीय श्रीमद भागवत कथा का के समापन पर गुरूवार को स्वामी भागीरथदास आचार्य नें गायत्री मंत्रों,वेदों के पाठ,जम्भवाणी पाठ के बाद १२० शबदों के पाठ से विशाल यज्ञ के बाद स्वामी सुदेवान्न आचार्य,स्वामी रघुवरदयाल आचार्य, स्वामी भुवनप्रकाश,स्वामी बलदेवान्द,स्वामी रामेश्वर दास के सानिध्य में समापन हुआ,
इस मौके पर देशभर से हजारों विश्रोई समाज लागों नें भाग लेकर पाहल ग्रहण किया ओर गुरू जम्भेश्वर के जयकारें लगायें दिनभर जयकारों के साथ नारीयल व घी से यज्ञ में आहुती दी। दिनभर जाभाणी साहित्य की लगी स्टोलों पर से जम्भेश्वर के भजनों,साखी,आरती की किताबें खरीदनें दुकान पर भीड़ दिखी इस अवसर पर स्वामी भागीरथदास आचार्य ने मानव जीवन के आगे बढने के लिऐ अच्छे कर्म करने की बात कई आचार्य ने गौ सेवा की बात कहते हुऐ कहा की जिस इंसान ने गौमाता की सेवा की है उस इंसान की सेवा ईश्वर ने की चाहे इतियास उठा कर देख लो स्वामी ने विश्रोई समाज के हर घर मे गाय रखने के निर्देश दिये और गौमाता की सेवा करने और गाय का दुध,घी खाने की बात कई जो गाय का दुध खाना है,उसका दिमाग तेज होता है,संसार में किसी का दिमाग तेज है,उसे आगे बढने से कोई नही रोक सकता।
यज्ञ करते व यज्ञ में ​पुर्ण ​आ​​हुती देते स्वामी भागीरथदास आचार्य व संत

 विश्रोई समाज के युवाओं मेंं बढती नशे की आदत से समाज में हो रहे नुकसान के बारे में बताया और कहा की नशा करने वाला इंसान राक्षस के समान होता है,आचार्य ने हरें पैड़ो,जीवों पर दया करना ओर किसी गरीब की सहायता करनें की बात कई इस मौके पर विश्रोई समाज के जालोर अध्यक्ष सुरजनराम विश्रोई ने समाज में हो रहे अंतरजातीय विवाहों पर चितां जताई और कहा समाज नें आज जमानें के साथ आगे बढनें की होड़ में अपनें नियमों को भुल रहें है ये चिता का विषय है समाज की युवा पिढी अपनें धर्म,अशुलों को भुलकर नशाखोरी व गलत काम करते दिख रहे है,युवाओं की और से इस तरह के कामों की वजह से समाज को शर्मसार होना पड़ रहा है। इस मौके पर पर्यावरण एंव वन्य जीव सेवा समिति के संरक्षक गंगाराम पूनिया नें विश्रोईयों गांवो में खेजड़ी की खुले आम हो रही कटाई पर कहा एक जो अर्मता बिश्रोई जों ख्रेजड़ी की कटाई रोकनें के लिऐंं सहीद हो गई आज बिश्रोई समाज के क्षैत्र में खेजड़ी खुलेआम हो रही कटाई चितां का विषय बताया ओर कहा इस तरह अगर हरे पैड़ों व वन्य जीवों हत्या होती रही तो ये समाज की आने वाली पिढी के लिऐ खतरनाक संदेश है
विशाल यज्ञ व मेलें में पहुचें विश्नोई समाज कें लोग
पुनिया नें समाज के लोगो को आवाहन किया और कहा जो हरे पैड़ो व जीवों पर नजर डाले उन लागो को करारा जवाब देने की बात कही,पुनिया से जन्म दिन पर एक पैड़ लगानें का संकल्प लेने को कहा । पुनासा सरपंच प्रकाश बोला ने विश्रोई ने समाज की बेटीयों को पढानें का आवाहन किया ओर कहा ऐक बैटी पढेगी तो पुरे परिवार को पढायेंगी और समाज का नाम रोशन करेगी विश्रोई ने समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाकर समाज को आगे पढने की प्रेरणा दी,बोला समाज अच्चे कार्य करने वालों को समय समय पर सम्मानीत करके होंशला बढानें की बात कही।इस मौके पर किसनाराम गोदारा,खियाराम विश्रोई,पांचाराम विश्रोई,विरमाराम विश्रोई,भगवानाराम विश्रोई,भागीरथराम विश्रोई,हरीराम विश्रोई,मोहलाल खिचड़,रूगनाथराम खिलेरी,बाबुलाल विश्रोई,भीयाराम विश्रोई,गंगाराम सियाक,रामकिश्र विश्रोई,मुकनाराम विश्रोई,संजय गोदारा,रतन खिलेरी,हरीराम विश्रोई,भीखाराम सियाक,भीखाराम लोल,श्रीराम विश्रोई,प्रकाश विश्रोई,विश्रोई महासभा सदस्य जगदीश गोदारा चितलवाना,श्याम खिलेरी पत्रकार,सहीत बड़ी संख्या में विश्रोई समाज के लोगो भाग लिया।


Post a Comment

और नया पुराने