हनुमानगढ़/लिखमीसर. टाउनकी बिश्रोई धर्मशाला में बिश्रोई समाज के लोगों ने बुधवार को खेजड़ली शहीद दिवस मनाया। समाज के लोगों ने पौधारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोहनलाल पूनियां, डॉ. बनवारी लाल सहू, हनुमान सिंह भांभू, हनुमान सिंह गोदारा, बुधराम सहारण, विनोद कुमार पूनियां, अरविंद पूनियां, जितेंद्र बिश्रोई, मुकेश सहारण, हेमराज, भंवरलाल, महेंद्र गोदारा आदि मौजूद थे।
लिखमीसर में पौधे लगा संरक्षण करने की शपथ बुधवार को अमृतादेवी बिश्नोई पार्क समिति सदस्यों ने खेजड़ी का पौधा लगाकर ली थी। प्रवक्ता आत्माराम खीचड़ कलवंत धतरवाल ने बताया कि समिति सदस्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। इस मौके पर अजय गोदारा, भंवरलाल खीचड़, कृष्ण स्वामी, सुरेंद्र गोदारा, सुशील खिलेरी, टोनी ज्याणी पवन ज्याणी आदि मौजूद थे।
![]() |
लिखमीसर. अमृतादेवी पार्क कमेटी सदस्य पौधरोपण करते हुए |
एक टिप्पणी भेजें