जाम्भाणी हरिकथा को लेकर बैठक आयोजित

धोरीमन्ना निकटवर्ती गुरू जम्भेश्वर मन्दिर सोनड़ी में सात सितम्बर से शुरू हो रही जाम्भाणी हरिकथा की व्यवस्था के सम्बन्ध में शनिवार को एक बैठक हुई इस दौरान जम्भेश्वर जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यज्ञ एवं पाहल का आयोजन किया गया किया गया जिसमें सैकड़ों श्रदालओं ने आहूति देकर भगवान जम्भेश्वर से अच्छे जमाने की कामना की। विश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी के उपाध्यक्ष हरिराम खिलेरी ने बताया कि आज विष्णुधाम सोनड़ी में सात दिवसीय विराट जाम्भाणी हरिकथा एवं ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन सात सितम्बर से तैरह सितम्बर तक होगा। जिसमे  कथावाचक आचार्य डाॅ. गोरधनरामजी शिक्षा शास्त्री होगें। कथा की तैयारी को लेकर विश्नोई समाज सेवा समिति एवम् श्री गुरू जम्भेश्वर सेवक दल की सयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें पानी, बिजली, पडाल मंच सफाई, भोजन, यज्ञ की व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में भारमलराम, हरिराम मांजू, किशनाराम गोदारा, अशोक, मोहनलाल खिलेरी, किशनाराम धतरवाल, ओमप्रकाश बोला, बाबूलाल तेतरवाल, जयकिशन गोदारा, जगदीश मांजू, मानाराम मांजू, रामजीवन खिलेरी, आशिष जांणी सहित सेवकों ने भाग लिया।

Post a Comment

और नया पुराने