जोधपुर. राजस्थानहाईकोर्ट के न्यायाधीश विजय विश्नोई ने
कहा कि शिक्षा ही एकमात्र सशक्त माध्यम है, जिससे समाज
की तरक्की संभव है। शिक्षा ज्ञान किसी में भेदभाव नहीं
करता। इससे सफलता का मुकाम तय होता है। बच्चे उच्च शिक्षा
हासिल कर सकें, उसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। वे
शनिवार को कुड़ी भगतासनी स्थित शहीद अमृता देवी
पर्यावरण संस्थान भवन में अखिल भारतीय विश्नोई महासभा
जोधपुर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज में फैल रहे
नशे पर चिंता जताई। इसके उन्मूलन में युवाओं से आगे आने का
आह्वान किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय
योगदान देने वाली सवा दो सौ प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया
गया। समारोह में केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष
जसवंतसिंह विश्नोई ने महासभा की नई कार्यकारिणी से उच्च
शिक्षा के लिए संस्थान निर्माण की दिशा में कार्य करने का
आह्वान किया। सांचौर के पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई,
जिलाध्यक्ष नारायण डाबड़ी, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल सारण, उप जिला प्रमुख
गोपाराम बूड़िया, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल,
फलौदी प्रधान अभिषेक भादू, चीफ इंजीनियर आरके विश्नोई,
अखिल भारतीय जांभाणी साहित्य अकादमी के सचिव
मूलाराम लोल, पूनमचंद पटवारी बुधराम जाणी खारा ने भी
संबोधित किया। इससे पहले शिवदास शास्त्री के सान्निध्य में
हवन पाहल किया गया।
कहा कि शिक्षा ही एकमात्र सशक्त माध्यम है, जिससे समाज
की तरक्की संभव है। शिक्षा ज्ञान किसी में भेदभाव नहीं
करता। इससे सफलता का मुकाम तय होता है। बच्चे उच्च शिक्षा
हासिल कर सकें, उसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं। वे
शनिवार को कुड़ी भगतासनी स्थित शहीद अमृता देवी
पर्यावरण संस्थान भवन में अखिल भारतीय विश्नोई महासभा
जोधपुर की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को
बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाज में फैल रहे
नशे पर चिंता जताई। इसके उन्मूलन में युवाओं से आगे आने का
आह्वान किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय
योगदान देने वाली सवा दो सौ प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया
गया। समारोह में केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष
जसवंतसिंह विश्नोई ने महासभा की नई कार्यकारिणी से उच्च
शिक्षा के लिए संस्थान निर्माण की दिशा में कार्य करने का
आह्वान किया। सांचौर के पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई,
जिलाध्यक्ष नारायण डाबड़ी, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहनलाल सारण, उप जिला प्रमुख
गोपाराम बूड़िया, लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल,
फलौदी प्रधान अभिषेक भादू, चीफ इंजीनियर आरके विश्नोई,
अखिल भारतीय जांभाणी साहित्य अकादमी के सचिव
मूलाराम लोल, पूनमचंद पटवारी बुधराम जाणी खारा ने भी
संबोधित किया। इससे पहले शिवदास शास्त्री के सान्निध्य में
हवन पाहल किया गया।
एक टिप्पणी भेजें