
च रास्ते मे ठहरने खाने व चिकित्सा की उचित व्यवस्था हमे करनी चाहिए ! ३.मेले मे आने वाले धर्म प्रेमियों के लिए कमरो कि व्यवस्था नही हो सकती किन्तु हमे बिस्तर की व्यवस्था करनी चाहिए जिसका किराया याञी खुद वहन करेगा ! श्री भगवाना राम (उपाध्यक्ष महासभा ) अपने अनुभव बताते हुए १. मुकाम मेल में पार्किगं की उचित व्यवस्था पर जोर दिया और बडे वाहन जैसे बस,ट्रक आदि मेला परिसर लाने पर रोक लगे ! २.मुकाम परिसर व धामो पर जाने के लिए उचित दिशा निर्देश वाले हॉल्डिगं लगाने चाहिए जिससे याञीयों को असुविधा न हो ! ३.मुकाम मेले के समय हमे सुलभ शोचालयों को ठेका व्यवस्था करनी चाहिए जिससे याञीयों किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पडे ! श्री रामपाल भवाद ने अपना सुझाव रखा कि प्रत्येक महासभा सदस्य को आपने साथ १० सेवक लाने चाहिए और विभिन्न कार्यों मे सहयोग करना चाहिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जोधपुर से आते है इस लिए जोधपुर की जिम्मेवारी ज्यादा बनती है कि मेला व्यवस्था जोधपुर के सदस्य अपने साथ १० सेवक अवश्य लावें ! श्री सुमेर जी खिचड ने कहा कि सेवा हम सभी को करनी चाहिए सेवा करते है गंगानगर,हनुमान गढ,बीकानेर व हरियाणे वाले और पंचायती मारवाड के लोग ऐसा नही होना चाहिए! श्री मॉगीलाल जी पुनिया ने पस्ताव रखा कि हमे एकजुट होकर समाज विकास के लिए कार्य करने चाहिए जिस प्रकार भारत की संसद होती है उसी प्रकार यह बिश्नोई समाज की संसद है हमे यहॉ सकल्प लेना चाहिए कि हम समाज हित के कार्य करेगे ! श्री अर्जुन सिंह (भरत खेडी) ने प्रस्ताव रखा कि भादवा की अमावस्या को रामडावास धाम पर विहलो जी का मेला लगता है उसी दिन महासभा की मेला व्यवस्था की मीटींग होती है जिससे समाज के लोग एक साथ दो जगह नही जा सकते मेरा अध्यक्ष जी से निवेदन है कि इस मीटींग को एक दिन पहले या बाद मे रखे ! श्री ओमप्रकाश लोल ने पस्ताव रखा कि बिश्नोई धर्म के साहित्य के नाम पर कई ऐसी पुस्तके मेला परिसर मे बेची जाती है जिसमे साहित्य व धर्म के नाम पर अश्लीलता परोशी जा रही है एेसी पुस्तको की बीक्री अनुमति मेला परिसर मे नही देनी चाहिए व मेरा तो मानना है कि केवल महासभा द्वारा छपा साहित्य ही बेचा जाना चाहिए अन्य किसी साहित्य को अनुमति नही देनी चाहिए ! श्री सही राम सियाग ने प्रस्ताव रखा कि हमे मेला व्यवस्था के लिए जिम्मेवारी लेकर अपने साथ सेवक लाने चाहिए और आने वाले मेले मे मै मेरे साथ ३० युवा सेवक लाऊगा व जिस प्रकार महासभा वन्य जीवों के लिए शहिद होने वालो को आर्थिक सहयता देती है उसी प्रकार देश की सरहद पर शहीद होने वालो को भी आर्थिक सहयोग दे ! इसी प्रकार दिल्ली से शिवकुमार ने कहा कि पंचायती धर्मशाला वली जगह दो मंजिल तक शोचालय व स्नान घर बनाये साथ ही लॉकर सुविधा कर देनी चाहिए ! श्री सोमप्रकाश ने मंच व पडॉल के पक्के निर्माण का सुझाव दिया ! श्री श्रवण जी छतीसगढ ने कहा कि महासभा जो कार्य देगी वो करेगे ! श्री राम सिंह पंवार ने पस्ताव रखा कि पार्किगं बन के तैयार है किन्तु रास्ता ८ फीट का ही है मै निवेदन करता अध्यक्ष जी व नई कार्यकारणी से की वे यह रास्ता ४०फीट का लेने का प्रयास करे ! चाहे तो जंमिदार से पैसो से ले या सरकार से बात कर अधिग्रहण द्वारा ले अधिग्रहण हेते आवेदन किया हुआ है इसी प्रकार मनोहर लाल जी ने कहा कि सेवकदल के साथ महासभा के सदस्यो की डिवटी लगाई जायें ! इसी प्रकार सुझाव आये कि सुझाव व शिकायत पेटी लगाई जाये ! मेले मे जेब कतरो पर अंकुश लागाया जाय ! मेला परिसर मे दिशा निर्देश के बोर्ड लगाये जाये ! मुकाम से पींपासर तीराहे तक लाईट व्यवस्था हो !श्री फगलू राम जी पाली से उन्होने सुझाव रखा कि अमावस्या कि समय लंगर को बन्द रखा जाये , लंगर मे चाय नही दी जावें व बिश्नोई को अपनी वेश भुशा रहना चाहिए ताकि बिश्नोई पहचान बनी रहे ! श्री रामस्वरूप जी मॉझु ने कहा कि मेला व्यवस्था बनाने के लिए सब को साकार रूप मे कार्य करना होगा ! श्री हीरा राम जी भवाल अध्यक्ष जी ने कहा कि जिस प्रकार मुख्य चुनाव अधिकारी जी ने चुनाव प्रक्रिया का पूरा ब्योरा आप के समक्ष रखा है इसी कडी मे आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि समाज
हित मे जो भी कदम ऊठाने पडेगे ऊठायेगें जैसा कि सभी लोगों का विरोध था कि उन महिलाओं को हटाया जाये जिन्होने अन्य जाति मे विवाह किया है तो हमारे संरक्षक चौ.कुलदीप जी ने फैसला लिया और उन महिलाओं को मुक्त कर दिया उसी प्रकार चन्दे व चढावे गडबडी के आरोप पर भी फैसलै किया और १० साल की औडिट कराने का फैसला किया इसी प्रकार समाज हित मे कार्य करते रहेगे ! जो कमेटीयो का निर्माण होगा उसमे सभी को कार्य करने का मौका देने का प्रयास किया जायेगा ताकि सभी सदस्यों का जिस क्षेञ विशेषता है उसका लाभ समाज को मिल सके ! हमे कार्य करने का समय दे उसके बाद औलबां साबांशी दे इसके अलावा हिरण रक्षार्त शहीद उमा राम चौधरी को पॉच लाख रूपये देने के निर्णय को सभा के सामने रखा ! इन सभी प्रस्तावो पर महासभा के १२६ सदस्यो ने हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान की और मंच संचालन महासचिव विनोद धारणिया मे किया और नव नियुक्त कार्यकारणी ने अपना परिचय सभासदा के सामने दिया !
एक टिप्पणी भेजें