धोरीमन्ना निकटवर्ती गोदारो की नाडी नई खडाली में कुतो से घायल हरिण इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार गोदारो की नाडी नई खडाली में शुक्रवार को शिकारी कुत्तो द्वारा एक हरिण को पीछा करते हुए पकड़ लिया उसे देखकर अपने खेत में कम करते हुए वन्यजीव प्रेमी देवाराम देखा तो काम छोड़ कर कुत्तो के चंगुल से हरिण को बचा कर अपने घर लाये लेकिन आसपास कोई पशु चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने के कारण घायल हरिण ने दम तोड़ दिया मृत हरिण को कफ़न ओढ़ाकर अतिम संस्कार किया।
एक टिप्पणी भेजें