वन्य जीवो की रक्षा के लिए एक और पुलिस सिपाही शहीद

बिकानेर @बिश्नोई समाचार शोभाणा गांव की रोही में शिकार की घटना हुई
पुलिस मोके पर पहुँची तो शिकारियों ने पुलिस कर्मी ऊमाराम
जाट गांव कालड़ी (नागौर) को गोली मार दी जिस से
उमाराम जाट को नजदीकी अस्पताल लाया गया लेकिन
सीपाही ने वहा दम तोङ दिया और शहीद हो गये ।
शहीद उमाराम जाट के परिवार को विश्नोई महासभा द्वारा 5 लाख की आर्थिक सहायता 
उमाराम चौधरी को बिश्नोई समाचार परिवार की तरफ से
भावभीनी श्रृद्धाजंली व सत् सत् नमन् ।।
आखिर कब तक वन्य जीव प्रेमी यु ही प्राण न्योछावर करते रहेगे
यह सोचने का विषय है।आखिर क्यो शिकारीयो में पुलिस
विभाग का भी भय नही है।

Post a Comment

और नया पुराने