मांस मिलने से क्षेत्र में सनसनी

श्रीराम ढाका सेड़वा निकटवर्ती सदराम की बेरी में सड़क के किनारे मांस से भरे बौरे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार धनाऊ से बाखासर की और जाने वाली रोड पर करीबन एक किलोमीटर की परिधि में जगह जगह कटौ में मांस भर कर रविवार देर रात्रि की किसी अज्ञात लोगो ने डाल दिया सुचना मिलने पर गोमांस का शक होने पर अनन्तराम बिश्नोई भंवार सरपंच ने बिश्नोई समाज के लोग विश्व हिन्दू परिषद एवम् सीमा जन कल्याण समिति के कार्यकर्ता सहित सेकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच विरोध कर सड़क जाम कर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया सुचना मिलने पर सेड़वा पुलिस ने मौके पर पहुच कर समझाइश कर रास्ता खुलवाया तथा बोरो को खुलवाया तो उसके अंदर बकरो के कटे अंग व् मांस निकला  लोगो में धार्मिक भावना को आहत करने से बिश्नोई समाज व् ग्रामीणों में रोष हैं

Post a Comment

और नया पुराने