रामड़ावास मे जम्भेश्वर भगवान के परम शिष्य विल्होजी महाराज के मेले का आयोजन हुआ

रामडावास मदिर के संत गोपाल दास ने बताया कि विल्होजी महाराज का मेला शनिवार को भव्य जागरण के साथ शुरू हुआ था ।इसमे विश्नोई समाज के गायक कलाकारो ने विश्नोई भजन एव साखियो से वहा मौजूद लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया ।रविवार सुबह संत गोपाल दास के सनिध्य मे विशाल हवन एव पाहल का आयोजन किया गया ।जिसमे हजारो विश्नोई समाज के महिलाए एव पुरुषो ने पाहल ग्रहण किया ।यज्ञ शाला के लिए बडे अग्नि कुंड मे हजारो लोगो ने क्षेत्र एव समाज की खुशहाली के लिए अहुतिया दी ।मेले के दौरान रामड़ावास नही पुरे जिले के विश्नोई समाज के लोग ने पहुच
कर विल्होजी महाराज की समाधी पर धोक लगाई । मेले मे मदिर से लेकर गँवाई बेरा तक बाजार भी लगाया गया था । मेले मे लगी दुकाने से भी काफी लोग खरीदारी करते भी दिखे ।
यह लोग रहे मौजूद
केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, बिलाडा प्रधान सुमित्रा विश्नोई, विश्नोई महासभा के जिला प्रतिनिधि बलदेव राम,महिराम सोऊ,श्रीराम, विश्नोई महासभा के ग्राम प्रतिनिधि फरसाराम सोऊ , समाजसेवी लक्ष्मण विश्नोई, गोकलराम जाणीनगर, पुर्व सरपंच हप्पाराम,रामरख इस्पेकटर ,रामेश्वर सोऊ,सहित हजारो विश्नोई समाज के लोग इस मौके पर उपस्थित थे ।

Post a Comment

और नया पुराने