कुत्तो से बचाया चिंकारा

धोरीमन्ना निकटवर्ती मीठड़ा खुर्द में वन्यजीव प्रेमियो ने एक चिंकारा को कुत्तो से बचाया लेकिन इलाज के आभाव में दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मीठड़ा खुर्द सरहद में कुत्तो ने एक हरिण का पीछा कर पकड़ लिया आवाज सुनकर खेत में कम कर रहे वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल बिश्नोई ने पीछा कर कुत्तो से हरिण को छोड़कर धोरीमन्ना वन विभाग में लाये पर दो घंटे तक इंतजार करने पर भी इलाज नहीं होने के कारण हरिण ने दम तोड़ दिया मृत हरिण का वन्यजीव प्रेमियो ने दफनाकर अंतिम संस्कार किया।

Post a Comment

और नया पुराने