जम्भेश्वर जन्माष्टमी पर हुआ विशाल मेले का आयोजन
@ बिश्नोई समाचार
धोरीमन्ना स्थानीय बिश्नोई गुरुद्वारा में समाज के आराध्य जम्भेश्वर भगवन के जन्मदिन पर विशाल मेले का आयोजन हुआ पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे भजन कलाकार मनीष सिंवर द्वारा देर रात तक साखियॉ आरतिया व् भजनों की प्रस्तुतिया देकर माहोल भक्तिमय बना दिया शनिवार प्रात महंत रतिरामजी जाम्बा के सानिध्य में विशाल हवन एवम् यज्ञ का आयोजन किया गया जाम्भोजी द्वारा उच्चारित शब्दवाणी का पाठ के द्वारा समाज की नर नारियो ने घी एवम् नारियल की आहुतिया देकर पहाड़ी पर स्थित निर्माणाधीन जम्भेश्वर मंदिर में दर्शन कर शांति की कामना की दिन भर चले मेले में आस पास के इलाको से समाज की महिलाए एवम् पुरुष विभिन्न वेशभूषा के साथ शिरकत की मंदिर प्रांगण में दिन को धर्मसभा का आयोजन किया गया धर्मसभा में अपने आशीर्वचन में महंत रतिराम जाम्बा ने कहा की जाम्भोजी ने साढ़े पांच सौ वर्ष पूर्व मार्ग से भटके हुए लोगो को सही राह दिखा कर उनतीस नियमो की आचार सहिंता को आधार बना कर बिश्नोई पंथ की स्थापना की गई आज भी समाज इन नियमो को आत्मसात कर रहा हैं। धर्मसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक लाधुराम बिश्नोई ने कहा की समाज शिक्षा क8 और अग्रसर हो रहा हैं समाज की कई प्रतिभाये उच्च स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं समाज के विकास के लिए शिक्षा एक अहम हिस्सा हैं इस दौरान पूर्व सरपंच सुखराम खिलेरी ने कहा की चरित्र की दृष्टि में बिश्नोई समाज अग्रणी हैं। समाज में फेली कुरूतियों व् नशे की प्रवृति को त्यागने का आव्हान किया तथा जाम्भोजी द्वारा प्रदत नियम नीले वस्त्र का त्याग के बारे में सरकारी विद्यालय में पोशाक से नीली कमीज को हटाने की मांग की सहायक अभियंता सुजानाराम गोदारा ने अपने विचार रखते हुए कहा की विभिन्न मुद्दों पर समाज को एक राय होकर कार्य करना चाहिये एडवोकेट भाखराराम बिश्नोई एवम् दिनेश जांगू ने महासभा की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी बताते हुए कहा की इससे समाज का बिखराव होगा सभा के दौरान सरपंच जगदीश ढाका बबलू तेतरवाल जगमलराम जांगू डॉ विष्णुराम बिश्नोई सहित समाज के जनप्रतिनिधियो सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मेले के दौरान आलम अस्पताल की और से निशुल्क ब्लड ग्रुप एवम् शुगर जाँच का केम्प रखा गया जिसमे समाज के सेकड़ो लोगो ने अपना ब्लड चेक कर रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।
@ बिश्नोई समाचार
धोरीमन्ना स्थानीय बिश्नोई गुरुद्वारा में समाज के आराध्य जम्भेश्वर भगवन के जन्मदिन पर विशाल मेले का आयोजन हुआ पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे भजन कलाकार मनीष सिंवर द्वारा देर रात तक साखियॉ आरतिया व् भजनों की प्रस्तुतिया देकर माहोल भक्तिमय बना दिया शनिवार प्रात महंत रतिरामजी जाम्बा के सानिध्य में विशाल हवन एवम् यज्ञ का आयोजन किया गया जाम्भोजी द्वारा उच्चारित शब्दवाणी का पाठ के द्वारा समाज की नर नारियो ने घी एवम् नारियल की आहुतिया देकर पहाड़ी पर स्थित निर्माणाधीन जम्भेश्वर मंदिर में दर्शन कर शांति की कामना की दिन भर चले मेले में आस पास के इलाको से समाज की महिलाए एवम् पुरुष विभिन्न वेशभूषा के साथ शिरकत की मंदिर प्रांगण में दिन को धर्मसभा का आयोजन किया गया धर्मसभा में अपने आशीर्वचन में महंत रतिराम जाम्बा ने कहा की जाम्भोजी ने साढ़े पांच सौ वर्ष पूर्व मार्ग से भटके हुए लोगो को सही राह दिखा कर उनतीस नियमो की आचार सहिंता को आधार बना कर बिश्नोई पंथ की स्थापना की गई आज भी समाज इन नियमो को आत्मसात कर रहा हैं। धर्मसभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक लाधुराम बिश्नोई ने कहा की समाज शिक्षा क8 और अग्रसर हो रहा हैं समाज की कई प्रतिभाये उच्च स्तर पर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं समाज के विकास के लिए शिक्षा एक अहम हिस्सा हैं इस दौरान पूर्व सरपंच सुखराम खिलेरी ने कहा की चरित्र की दृष्टि में बिश्नोई समाज अग्रणी हैं। समाज में फेली कुरूतियों व् नशे की प्रवृति को त्यागने का आव्हान किया तथा जाम्भोजी द्वारा प्रदत नियम नीले वस्त्र का त्याग के बारे में सरकारी विद्यालय में पोशाक से नीली कमीज को हटाने की मांग की सहायक अभियंता सुजानाराम गोदारा ने अपने विचार रखते हुए कहा की विभिन्न मुद्दों पर समाज को एक राय होकर कार्य करना चाहिये एडवोकेट भाखराराम बिश्नोई एवम् दिनेश जांगू ने महासभा की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी बताते हुए कहा की इससे समाज का बिखराव होगा सभा के दौरान सरपंच जगदीश ढाका बबलू तेतरवाल जगमलराम जांगू डॉ विष्णुराम बिश्नोई सहित समाज के जनप्रतिनिधियो सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मेले के दौरान आलम अस्पताल की और से निशुल्क ब्लड ग्रुप एवम् शुगर जाँच का केम्प रखा गया जिसमे समाज के सेकड़ो लोगो ने अपना ब्लड चेक कर रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।
एक टिप्पणी भेजें