दो चिंकारा हिरणों का शिकार, चार गिरफ्तार

नागौर, 12 सितम्बर। #बिश्नोई समाचार जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में ईसरराम नायक वगैरा छह लोगों के खिलाफ चिंकारा हिरणों के शिकार का मामला दर्ज हुआ है। दो मृत हिरण, एक मोटरसाईकिल, एक वैन, एक धारदार हथियार जब्त कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत श्रवण वगैरा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थाने के सी आर नम्बर 113/15 में प्रार्थी रामधन पुत्र मामराज बिश्नोई निवासी सथेरण ने दर्ज करवाया है कि जयकिशन धारणियां तथा वह स्वयं अपने गांव सथेरण की ढ़ाणी से श्रीबालाजी आ रहे थे। रास्ते में मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों के पास सफेद कट्टे मंे मृत हिरण थे। कट्टा खून से सना हुआ देख कर मोटरसाईकिल को रूकवाया तो मोटरसाईकिल व मृत हिरणों के कट्टे को छोड़कर मुल्जिम भाग छूटे। जिस पर उन्होंने पीछा करके श्रवणराम को पकड़ लिया। उनके घर पर ही हिरणों का मांस लेने के लिए वैन लेकर आए शंकरलाल, हिम्मताराम वगैरा तीन लोगों को भी पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना की तथा उक्त चार मुल्जिम,मृत दो हिरण, मोटरसाईकिल व वैन वगैरा पुलिस को सुपुर्द कर कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया। घटना की सूचना मिलने पर वन्य जीव प्रेमी लोगों की भीड़ पुलिस थाना श्रीबालाजी पर पहुंच गई। श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई, महामंत्री भानूसिंह सियाग, कोषाध्यक्ष अनोपाराम डूडी, खींवसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश लेघा, नागौर तहसील अध्यक्ष भंवरलाल गिला, मानद् वन्य जीव प्रतिपालक हिम्मताराम भाम्भू, मोहनराम पंवार, सुरेन्द्र गीला वगैरा थाने पहुंचे। नागौर के वृत्ताधिकारी गोरधनलाल तथा वन विभाग नागौर के रंेजर गणपतराम चौधरी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
वन्य जीव प्रेमियों ने फरार दोनों मुल्जिमों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही आदतन शिकारियों के घरों पर छापामारी कर अवैध हथियार बरामद करने तथा शिकार के मामलों में वांटेड मुल्जिमों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जिसपर वृत्ताधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। अन्य थाने से पुलिस की एक टीम बुलाकर मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी भी करवाई। पशु चिकित्सकों का बोर्ड बनाकर मृत हिरणों का पोस्टमार्टम जिला मुख्यालय पर स्थित वन विभाग की नर्सरी में करवाया गया। उसके बाद मृत हिरणों को नर्सरी परिसर में ही दफना दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने