"बिश्नोई समाज की होनहार प्रतिभा "

AIPMT 2015 का परिणाम कल घोषित हो गया ।जिसमे बिश्नोई समाज की होनहार बैटी सुलोचना d/o श्री गेम्पर राम जी बिश्नोई हाल निवासी जाम्भा फलौदी जोधपुर ने पुरे भारत वर्ष में 1963 वी रेंक हासिल की तथा राज्य स्थर पर भी 454 वी रेंक पर रही । किसी समाज की प्रगती आज के युवा शिक्षित बालको पर निर्भर करती है ऐसे में बहन सुलोचना की यह सफलता निश्चित ही समाज के शैक्षिक स्थर को बढाने में मील का पत्थर साबित होगी। बहीन सुलोचना की इस सफलता पर उन्हे बहुत बधाई व शुभकामनाएं ।।

Post a Comment

और नया पुराने