चिमाराम बिश्नोई डूडी ने बताया की क्रष्णा भगवान एव गुरू जम्भेश्वर भगवान का 565 वां जन्म दिन बडी़ धुमधाम से बिश्नोई धर्मशाला , नजदीक सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन , अजमेर रोड., सोडाला मे मनाया जायेगा चिमाराम जी ने बताया कि 5 सितम्बर रविवार रात्रि को भजन संध्या जिसमे विश्नोई समाज के कलाकारो द्वारा भजन एवं साखी की प्रस्तुति देंगे एवं 6 सितम्बर सोमवार सुबह को विश्नोई समाज के संतो के सानिध्य में पाहल एवं हवन का आयोजन होगा एवं दिन में प्रसादी का आयोजन भी होगा । जयपूर शहर मे रहने वाले मालानी, साँचोरी व् जालोरी बाङमेर जोधपूर बिकानेर नागोर क्षेत्र के बिश्नोई समाज गणमान्य लोग एवं समाज के नर नारी शिरकत करेंगे दिन में 12 बजे आम सभा का आयोजन होगा जिसमे समाज के मुद्दो पर गहन चर्चा होगी।
एक टिप्पणी भेजें