जम्भेश्वर मंदिर सेवड़ी में विशाल यज्ञ कल

भीनमाल @श्याम खिलेरी
जम्भेश्वर मंदिर सेवड़ी में सात दिनों तक  चली श्री मद् भागवत कथा का समापन गुरूवार को होगा इस मौके पर स्वामी भागीरथदास आचार्य की और से गायत्री मंत्रों,वेदों के पाठ,जम्भवाणी पाठ और असके बाद १२० शबदों के पाठ से विशाल यज्ञ का आयोजन होगा  यज्ञ के बाद गुरू जम्भेश्वर का पाहल बनाया जायेगा पाहल के बाद प्रसादी ग्रहण करेगें जिसमें में देशभर से विश्रोई समाज के गणमान्य लोग भाग लेगे और गुरू जम्भेश्वर के जयकारों के साथ नारीयल व घी से यज्ञ में आहुती देगे दिनभर में मेलें का आयोजन चलेगा कार्यक्रम सुबह आठ बजे से शुरू होगा और दिनभर चलेगा 

Post a Comment

और नया पुराने