जयपुर में शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित करते सेना के जवान
@ बिश्नोई समाचार कश्मीरमें घुसपैठ कर दाखिल हुए आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जगदीश विश्नोई की अंत्येष्टी रविवार सुबह 9 बजे उनके पैतृक गांव विश्नोईयों की ढाणी में की जाएगी। शहीद की पार्थिव देह शनिवार रात जयपुर पहुंची। पार्थिव देह रविवार सुबह तक खींवसर पहुंचेगी। पांचला सिद्धा के गांव विश्नोईयों की ढाणी में सरकारी स्कूल के पास सुबह नौ बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव के जांबाज सैनिक के शहीद होने से पूरे गांव में गमगीन माहौल रहा। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। शहीद के समाचार मिलने पर गांव विश्नोईयों की ढाणी में थाम्बड़िया, सैनिक नगर, पांचला से ग्रामीण पहुंचे। खींवसर तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार के स्थान की जानकारी ली। उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कलेक्टर राजन विशाल, पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें