अमनदीप डेलू (बिश्नोई) बने सेना में लैफ्टिनैंट

फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना के अमनदीप डेलू (बिश्नोई) सुपुत्र तैन्द्र कुमार डेलू का सेना में लैफ्टिनैंट के पद पर चयन हुआ है। बिश्नोई समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है हमारे युवा देश में सेना के शीर्ष पदों पर चयनित हो रहे है।लम्बे,सुडौल और बलिष्ट युवा सेना के कठोर मापदंडों पर खरा उतर रहे है। सर्विस सैलेक्शन बौर्ड भोपाल के माध्यम से भारतवर्ष के 41 युवाओं का लैफ्टिनैंट के पद पर चयन हुआ है।
अमनदीप ने छठी से बाहरवीं की शिक्षा सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल से प्राप्त की और गैजुएशन पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से की। एन.सी.सी. में बेहतर कैडिट थे और कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप ही अमनदीप ने ये मुकाम हासिल किया है। अमनदीप के पिता खण्ड फतेहाबाद के खजुरी जाटी गांव में मिडल स्कूल के मुख्याध्यापक पद पर कार्यरत है।

Post a Comment

और नया पुराने