महिपाल का देश के AIIMS जैसे प्रसिद् एवम् सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में स्थान

बाङमेर बिश्नोई समाचार
कहानी धोरीमन्ना से महज 6 किमी दूर शिवमन्दिर (पन्नानियो की ढाणी), नेङीनाड़ी के रहने वाले  महिपाल बिश्नोई पुत्र श्री चौथाराम जी तेतरवाल की है।
छात्र महिपाल ने प्रथम प्रयास में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान दिल्ली AIIMS,NEW Dehli द्वारा आयोजित होने वाली हर वर्ष मेडिकल प्रवेश परीक्षा MBBS entrance test में टॉप 337 छात्रो में अपना स्थान हासिल किया। गौरतुल्य बात है कि इस परीक्षा में देश भर के 6-7 लाख अभियार्थी हर साल बैठते है और सामान्य वर्ग की केवल 337 सीटें ही है। और इतना ही नही, महिपाल बिश्नोई उस वर्ष की अन्य सभी MBBS प्रवेश परीक्षाओं में चयनित हुए। राजस्थान प्री मेडिकल टेस्ट में 312 वाँ स्थान व AIPMT में 1988 वे स्थान पर अव्वल रहें। महिपाल ने एम्स पटना को अपनी MBBS पढ़ाई के लिए चुना।
महिपाल का कहना है कि अगर सच्ची लगन और ईमानदारी के साथ मेहनत की जाये तो बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Post a Comment

और नया पुराने