सोनङी मे 377 वां विशाल जम्भेश्वर मेला कल

धोरीमन्ना #बिश्नोई समाचार निकटवर्ती श्री गुरू जम्भेश्वर विष्णु धाम सोनड़ी में प्रतिवर्ष की भांति भादवा अमावस्या को 377वां विशाल जम्भेश्वर मेला भरेगा। कल प्रातः श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के शब्दवाणी हवन व पाहल होगा। हजारों श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जाम्भोजी के जय जयकार के साथ मन्दिर की परिक्रमा करेगे एवं विशाल यज्ञ में आहूतिया देकर विश्व मंगल की कामना करेगे। दोपहर बारह बजे विश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा।
जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई, मंगलाराम विश्नोई वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला परिषद , अधिशाषी अभियन्ता मोहनराम विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, बाड़मेर शहर कोतवाल बुधाराम विश्नोई एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शिरकत करेंगें। समाज सुधार के बारे में सामाजिक समीक्षा करेंगे। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Post a Comment

और नया पुराने